• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian archer Harvinder Singh wins bronze in Tokyo Paralympics
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (19:49 IST)

पहली बार भारतीय पैरा तीरंदाज ने जीता मेडल, हरविंदर को मिला ब्रॉन्ज

पहली बार भारतीय पैरा तीरंदाज ने जीता मेडल, हरविंदर को मिला ब्रॉन्ज - Indian archer Harvinder Singh wins bronze in Tokyo Paralympics
टोक्यो: हरविंदर सिंह ने पैरालम्पिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया जिन्होंने पुरूषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये रोमांचक शूटआफ में कोरिया के किम मिन सू को मात दी। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी सिंह ने 2018 पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।(फोटो सौजन्य- ट्विटर)
पटियाला स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के छात्र सिंह ने कांस्य पदक के प्लेआफ में 5 . 3 से बढत बना ली थी लेकिन कोरियाई तीरंदाज ने पांचवां सेट जीतकर मुकाबले को शूटआफ में खींचा । सिंह ने परफेक्ट 10 लगाया जबकि किम 8 ही स्कोर कर सके । सिंह ने 26 . 24, 27 . 29, 28 . 25, 25 . 25, 26 . 27, 10 . 8 से जीत दर्ज की ।

सेमीफाइनल में वह अमेरिका के केविन माथेर से 4 . 6 से हार गए थे ।

पहले दौर में सिंह ने इटली के स्टेफानो ट्राविसानी की चुनौती शूटआउट में 6-5 (10-7) से समाप्त की। वह तीसरे सेट में सात का निशाना लगाकर 4-0 की बढ़त गंवा बैठे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी की और शूट ऑफ में पहुंचे।

हरियाणा के कैथल गांव के सिंह ने टाई ब्रेकर में परफेक्ट 10 का निशाना लगाकर इसमें जीत हासिल की जबकि प्रतिद्वंद्वी केवल सात का ही निशाना लगा सका।

इसके बाद उन्होंने रूसी पैरालंपिक समिति के बाटो सिडेंडरझिएव को 6 . 5 से हराया । मुकाबले में 0 . 4 से पिछड़ने के बाद उन्होंने 5 . 5 से बराबरी की और शूटआफ में 8 . 7 से जीत दर्ज की।

क्वार्टर फाइनल में उन्होंने तीन बार के पैरालम्पियन जर्मनी के माइक जारजेवस्की को 6 . 2 से हराया।

मध्यम वर्ग किसान परिवार के सिंह जब डेढ़ साल के थे तो उन्हें डेंगू हो गया था और स्थानीय डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया जिसका प्रतिकूल असर पड़ा और तब से उनके पैरों ने ठीक से काम करना बंद कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कांस्य जीतने पर हरविंदर को दी बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले हरविंदर सिंह को शुक्रवार को बधाई दी और कहा कि उन्होंने खेल के दौरान शानदार कौशल और दृढ़ता का परिचय दिया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरविंदर सिंह का उत्कृष्ट प्रदर्शन। उन्होंने शानदार कौशल और दृढ़ता का परिचय देकर पदक हासिल किया। ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाइयां। उनपर गर्व है। आने वाले दिनों के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को पैरालंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये रोमांचक शूटऑफ में कोरिया के किम मिन सू को मात दी। (भाषा)