मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India Under 19 football team
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (18:37 IST)

डेनमार्क और नॉर्वे के क्लबों से भिड़ेगी भारतीय टीम

डेनमार्क और नॉर्वे के क्लबों से भिड़ेगी भारतीय टीम - India Under 19 football team
नई दिल्ली। इंडो-यूरोप स्पोर्ट्स के बैनर तले 20 सदस्यीय अंडर-19 फुटबॉल टीम डेनमार्क में 23 से 28 जुलाई तक होने वाले प्रतिष्ठित डाना कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।
 
 
यह टीम आधिकारिक निमंत्रण पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टीम में वे 6 खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो इस समय जर्मनी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। भारतीय टीम का 24 जुलाई को नॉर्वे के वोएडा फुटबॉल क्लब से मुकाबला होगा और फिर वह 25 जुलाई को डेनमार्क के बिंडस्लेव क्लब और नॉर्वे के हिसाय क्लब से भिड़ेगी।
 
टूर्नामेंट में 23,000 टीमें, 5,500 लड़कियां, 17,000 लड़के और 39,000 क्लब हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में 57,000 मैच खेले जाएंगे। इस टीम के लिए फुटबॉल दिल्ली के कोषाध्यक्ष एनके भाटिया को मैनेजर बनाया गया है जबकि डाना कप के लिए अंतरराष्ट्रीय कोच बीरूमल को दल प्रमुख बनाया गया है। ऋषि कपूर इस टीम के सहायक कोच हैं। टीम डेनमार्क के लिए 21 जुलाई को रवाना होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भारत का मुकाबला हांगकांग से