मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India tastes gold in compound team event in World cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 13 अप्रैल 2025 (16:32 IST)

भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता

Rishabh Yadav
ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव की भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय मिश्रित जोड़ी ने पहली और दूसरी सीरीज 37-38 और 38-39 से गंवा दी लेकिन तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दो 10 और एक ‘इनर 10’ (10 अंक के अंदरूनी हिस्से में निशाना) की बदौलत 39-38 से जीत हासिल की।

इसके बाद भारतीय जोड़ी ने चौथी और निर्णायक सीरीज आसानी से 39-36 से जीतकर कुल स्कोर 153-151 कर लिया।ज्योति और ऋषभ ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया था।

क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन (156-149) को, क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (156-154) को तथा सेमीफाइनल में स्लोवेनिया (159-155) को हराया था। (भाषा)