शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dheeraj and Deepika emerged victorious in National Archery Championship
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (18:56 IST)

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन - Dheeraj and Deepika emerged victorious in National Archery Championship
National Archery Championship : धीरज बोम्मादेवरा (Dhiraj Bommadevara) और दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) की ओलंपियन जोड़ी ने शुक्रवार को अपने प्रतिद्वंद्वियों की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए तीरंदाजी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्रमश: पुरुष और महिला रिकर्व खिताब हासिल किया।
 
पैट्रोलियन खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) का प्रतिनिधित्व कर रही दीपिका ने पेरिस ओलंपिक की अपनी साथी अंकिता भकत को महिलाओं के फाइनल में 6-2 से शिकस्त दी।
 
हरियाणा के उभरते हुए तीरंदाज दिव्यांश चौधरी ने भी भारत के अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज धीरज के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन सेना के तीरंदाज ने 6-2 से पुरुष खिताब अपनी झोली में डाला।

टीम स्पर्धा में सेना को उलटफेर का सामना करना पड़ा जिसमें दूसरी वरीयता प्राप्त टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेना ने राजस्थान को 5-4 (29-28) के अंतर से मात दी।
 
रेलवे ने हरियाणा को 6-2 से हराकर पुरुष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
 
दीपिका ने पीएसपीबी के लिए दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में अतनु दास के साथ मिलकर पंजाब को 6-2 से हराकर दूसरा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका क्रिकेट ने वोटिंग क्लबों की संख्या घटाने के लिए संविधान में संशोधन किया