Paris Olympics 2024 : दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, भजन कौर बाहर
Paris Olympics archery : भारत की दीपिका कुमार ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर तीरंदाजी में देश के लिए पदक की उम्मीद जगा दी है। वहीं भजन कौर शूट ऑफ में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
भारत की दीपिका कुमारी ने पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा में जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दीपिका को पांचवीं वरीय क्रोपेन को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट 27-24 से जीता। दूसरा सेट 27-27 से बराबर रहा और भारतीय खिलाड़ी 3-1 से आगे हो गई। दीपिका ने तीसरा सेट 26-25 से जीता। क्रोपेन की शुरुआत फिर खराब रही और वह पहले प्रयास में सात अंक ही जुटा सकी लेकिन दीपिका ने भी सात अंक पर निशाना लगाया। क्रोपेन ने इसके बाद दोनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने 10 और 9 अंक के साथ सेट जीत लिया।
क्रोपेन ने वापसी करते हुए चौथा सेट 29-27 से जीता। जर्मनी की खिलाड़ी ने 9 अंक से शुरुआत की जबकि दीपिका आठ अंक ही जुटा सकी। जर्मनी की खिलाड़ी ने अगले दो प्रयास में 10-10 अंक के साथ सेट जीतकर स्कोर 3-5 कर दिया।
पांचवें और अंतिम सेट में क्रोपेन ने तीनों प्रयास में नौ अंक जुटाए जबकि दीपिका ने आठ, 10 और नौ अंक के साथ सेट 27-27 से टाई कराकर मैच 6-4 से जीत लिया।
भारत की भजन कौर तीरंदाजी की महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा के खिलाफ शूट ऑफ में हार के साथ बाहर हो गईं। शूट ऑफ में दोनों खिलाड़ियों को आखिरी शॉट लगाने का मौका दिया गया। इसमें इंडोनेशिया की तीरंदाज ने 9 स्कोर किया जबकि भजन 8 अंक ही हासिल कर पाई।
Edited by : Nrapendra Gupta