• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. india robbed vs qatar, controversial goal referee fifa world cup qualifiers pathetic refereeing
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (12:49 IST)

भारत के साथ हुई सरासर बेईमानी, FIFA World Cup में इतिहास रचने का सपना टूटा

FIFA World Cup Qualifiers : खराब रेफरिंग के कारण भारत को कतर से हार मिली, इतिहास रचने का मौका चूका

भारत के साथ हुई सरासर बेईमानी, FIFA World Cup में इतिहास रचने का सपना टूटा - india robbed vs qatar, controversial goal referee fifa world cup qualifiers pathetic refereeing
Screen Grab

India vs Qatar Controversial Goal FIFA World Cup :  फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World cup Qualifiers) क्वालीफायर्स राउंड 2 के मुकाबले में कतर से मिली हार के बाद भारतीय टीम की FIFA World Cup 2026 में जाने का सपना टूट गया, इस मैच में कतर और रेफरी द्वारा की गई घनघोर बेईमानी की वजह से भारतीय टीम का राउंड 3 में पहुंचकर इतिहास रचने का सपना अधूरा रह गया और इसी तरह देश के सबसे महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के संन्यास लेने के सिर्फ 5 दिन बाद भारतीय टीम से साथ बेईमानी कर कटर ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। कतर की तरफ से किए गए गोल को लेकर विवाद हुआ जिसे लेकर भारतीय फैन्स बुरी तरह भड़के हुए हैं।  
 
 
मैच में 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे (Lallianzuala Chhangte) के 37वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत आगे चल रही थी। लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन (Yousef Aymen) के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर जा चुकी थी। इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैम्पियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया।
 
 
 हुआ कुछ यूं कि मैच के 73वें मिनट में कतर के लिए यूसुफ अयमन ने एक गोल किया, गोल काफी विवादास्पद रहा क्योंकि गेंद लाइन से बाहर चली गई थी, इसके बावजूद कतर के डिफेंडर अल हसन ने गेंद को लाइन से अंदर खींचा और यूसुफ को पास किया और युसूफ ने और गोल कर दिया, ऑन फील्ड अंपायर ने इसे गोल भी करार दिया। जिसके बाद खिलाड़ियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए और इसी तरह वर्ल्ड कप 2026 का सपना भारत के लिए एक सपना ही रह गया।  

X (पूर्व Twitter) पर भारतीय फैन्स का गुस्सा फूटा 



FIFA वर्ल्ड कप 2026, 11 जून से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में खेला जाएगा।