शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India won the football match against Bangladesh in asian games with the help of sunil chhetris goal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (18:08 IST)

Asian Games 2023 : सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, एशियाड में उम्मीदें कायम

Asian Games 2023 : सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में किया गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, एशियाड में उम्मीदें कायम - India won the football match against Bangladesh in asian games with the help of sunil chhetris goal
INDvsBAN :  आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने गुरुवार को बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराकर एशियाई खेलों (Asian Games) के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।
 
 
मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किए  जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री (Sunil Chhetri) द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा।
 
 
बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगाई लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाए गए शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया।
 
 
 
बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गई जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया।
 
 
 
भारत अब म्यांमा से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था।
 
 
छेत्री से जब मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा। ’’
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कम्मिंस और स्मिथ Fit, पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मिचेल स्टार्क