गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. KP Rahu scores a much awaited goal for India against China in Asian Games
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (12:36 IST)

2010 के बाद में किसी भारतीय फुटबॉलर ने एशियाई खेलों में किया गोल (Video)

2010 के बाद में किसी भारतीय फुटबॉलर ने एशियाई खेलों में किया गोल (Video) - KP Rahu scores a much awaited goal for India against China in Asian Games
एशियाई खेल 2023 Asian Games 2023 में फुटबॉल के ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को भारत ने एकमात्र गोल करके एक रिकॉर्ड बनाया। यह गोल साल 2010 के बाद किसी भी एशियाई खेलों में पहला गोल था। साल 2014 में भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी थी और साल 2018 में भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया था।

गाओ तियानयी ने 17वें मिनट में चीन के लिए गोल किया जबकि राहुल केपी ने पहले हाफ के अंतिम मिनटों में भारत के लिए गोल की बराबरी की।केपी राहुल ने अपने दम पर दौड़ते हुए चीनी खिलाड़ी को पछाड़ा और यह एतिहासिक गोल सटीकता से गोल पोस्ट के अंदर डाला।
दूसरे हाफ में चीन ने 51वें मिनट में दाई वेइजुन के जरिए अपनी बढ़त हासिल की। इसके बाद कियांगलोंग ताओ (72', 75') ने गोल किए और हाओ फैंग (92') ने अंतिम मिनटों में टीम के लिए पांचवां गोल किया। पहले गेम में इस बड़ी हार के चलते भारतीय फुटबॉल टीम को अगले राउंड में जगह बनाने के लिए अगले दो मैचों में बांग्लादेश और म्यांमार के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

छह सर्वश्रेष्ठ उपविजेताओं में से तीन के साथ केवल ग्रुप विजेता ही क्वार्टर-फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
एशियाई खेलों में बिना किसी प्रशिक्षण शिविर के खेलने आई भारतीय फुटबॉल टीम मैच की शुरुआत में ही डगमगा गई और चीन ने लगातार अटैक करना जारी रखा। मिडफील्ड से भारत का नेतृत्व कर रहे सुनील छेत्री ने जगह बनाई और 14वें मिनट में भारत को लगभग बढ़त दिला दी, लेकिन 25 गज की दूरी से मारा गया लम्बा शॉट बाहर चला गया। वहीं, चीन ने पलटवार करते हुए इसके ठीक तीन मिनट बाद पहला गोल कर दिया।मेज़बान चीन के हाथो से 5-1 से हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, इस पेसर को करानी पड़ेगी अंगूठे की सर्जरी