शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. From Wrestling to Equestrian These games were in the mud of controversies ahead of Asiad
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (14:50 IST)

कुश्ती से लेकर घुड़सवारी तक, एशियाड से पहले इन खेलों में हुए जमकर विवाद

कुश्ती से लेकर घुड़सवारी तक, एशियाड से पहले इन खेलों में हुए जमकर विवाद - From Wrestling to Equestrian These games were in the mud of controversies ahead of Asiad
हांगझोउ में 23 सितंबर में शुरू हो रहे एशियाई खेलों से पहले कुश्ती में गहराया संकट सबसे बड़ा विवाद रहा और भारतीय दल की हांगझोउ रवानगी से पहले ही कई विवाद सुर्खियों में रहे।

भारतीय दल एशियाई खेलों में सौ से अधिक पदक जीतने के इरादे से जा रहा है।ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत छह पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया था।एशियाई खेलों से पहले भारतीय खेलों से जुड़े कुछ प्रमुख विवाद इस प्रकार हैं।

कुश्ती :यह खेल मैदान पर नहीं बल्कि मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिये चर्चा में रहा । ओलंपिक पदक विजेता पूनिया और साक्षी मलिक के साथ 2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करीब दो महीने तक भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर धरने पर बैठे। इन्होंने सिंह पर सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे ।

खेल मंत्रालय ने महासंघ को भंग कर दिया और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा कठिन तदर्थ समिति को खेल की बागडोर सौंपी। यह समिति भी विवादों के घेरे में ही रही।पूनिया और विनेश को ट्रायल से छूट दे दी गई जिस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप में दोफाड़ हो गई। विनेश के घायल होने से अंतिम पंघाल को मौका मिला है। पूनिया छूट मिलने के बाद किर्गीस्तान अभ्यास कर रहे हैं और वहीं से चीन पहुंचेंगे।

फुटबॉल :क्लब बनाम देश का विवाद एक बार फिर जोर मारने लगा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को काफी मेहनत करनी पड़ी कि 12 इंडियन सुपर लीग की टीमें एशियाई खेलों के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करे।

कई दौर की बातचीत के बाद स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री और अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को रिलीज किया गया। आईएसएल क्लबों ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया था जिनमें झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू शामिल थे। एआईएफएफ ने बाद में 22 खिलाड़ियों की संशोधित सूची जारी की जिसमें झिंगन के अलावा चिंगलेनसना सिंह और लालछुंगनुंगा शामिल है।

कुराश :ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि किसी टीम की चयन प्रक्रिया की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। मार्शल आर्ट खेल कुराश गलत कारणों से ही चर्चा में है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने चयन प्रक्रिया की जांच के आदेश दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को दिये हैं।

कुराश खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिये टीम की चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें धमकाया और भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्यालय में उन पर हमला किया।

घुड़सवारी :भारतीय ड्रेसेज खिलाड़ी गौरव पुंडीर ने आरोप लगाया कि भारतीय घुड़सवारी महासंघ ने उनके सामने ऐसी बाधायें खड़ी की ताकि वह एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकें।पुंडीर ने कहा कि महासंघ ने उनसे यह बात छिपाई कि भारतीय घोड़े पृथकवास के नियमों के कारण चीन में भाग नहीं ले सकते । ऐसे में उन्हें यूरोप में या अन्यत्र घोड़ा तलाशने में काफी समय बर्बाद करना पड़ा। (भाषा)