• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India loses 0-3 to Uzbekistan in AFC Asian Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (12:09 IST)

भारत AFC Asian Cup में उज्बेकिस्तान से 0-3 से हारा

भारत फिलहाल 0-2 से पिछड़ने के बाद ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर है

भारत AFC Asian Cup में उज्बेकिस्तान से 0-3 से हारा - India loses 0-3 to Uzbekistan in AFC Asian Cup
AFC Asian Cup India-Uzbekistan :  भारतीय फुटबॉल टीम को गुरुवार को AFC Asian Cup के ग्रुप मैच में मजबूत उज्बेकिस्तान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
 
भारत की मुश्किलें रक्षात्मक खामियों के कारण और बढ़ गयीं जिससे ग्रुप बी में उसे लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
 
भारत पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार आस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया था लेकिन इसमें खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना की गई थी।
 
अहमद बिन अली स्टेडियम में मध्य एशियाई देश के खिलाफ भारत का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन से काफी अलग दिखा।
उज्बेकिस्तान ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सीरिया से ड्रा खेला था और 102वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।
 
68वीं रैंकिंग पर काबिज उज्बेकिस्तान के लिए Abbosbek Fayzullaev (चौथे मिनट),Igor Sergeev (18वें) और नसरुल्लाएव (45+3) ने गोल दागे।
 
भारत अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 23 जनवरी को सीरिया से भिड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु में करेंगे खेलो इंडिया युवा खेलों का उद्घाटन