बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn starrer maidaan movie trailer out
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (17:03 IST)

अजय देवगन की फिल्म मैदान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिखी भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा की झलक

अजय देवगन निभा रहे भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार

ajay devgn starrer maidaan movie trailer out - ajay devgn starrer maidaan movie trailer out
Maidaan Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है। लेकिन अब 'मैदान' का इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। 
 
इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है।  फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत खाली पड़े फुटबॉल स्टेडियम से होती है। 
 
इसके बाद अजय का डायलॉग सुनाई देता है, 'हम न सबसे बड़े मुल्क हैं, न सबसे अमीर, फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है। अजय देवगन फुटबॉल टीम तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करते दिख रहे हैं। 
फिल्म में गजराज राव और प्रियामणि भी अहम किरदार में हैं। ट्रेलर के आखिरी में अजय एक दमदार डायलॉग बोलते हैं, 'सोच एक, समझ एक, दिल एक... इसलिए आज मैदान में उतरना ग्यारह, लेकिन दिखना एक।' 
 
बता दें कि 'मैंदान' सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में 1952'1962 का 10सालों का भारतीय फुटबॉल का दौर दिखाया जाशएगा। जिसे भारतीय फुटबॉल का सुनहरा दौर माना जाता है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 
 
फिल्म 'मैदान' का निर्देशन अमिता शर्मा ने किया है। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने बताई लापता लेडीज से जुड़ी खास बातें, बताया क्या संदेश देती है फिल्म