हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हॉकी इंडिया की सभी सदस्य इकाइयां और हॉकी अकादमियां उन सभी चीजों से सुसज्जित हों जिनकी उन्हें खेल का विकास करने के लिये आवश्यकता है। हमारे पास देश के सभी क्षेत्रों में प्रतिभा की भरमार है। हमारा उद्देश्य उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपकरण प्रदान करना है जो उन्हें हॉकी करियर के शुरुआती चरणों में उनके विकास में मदद कर सके।”(एजेंसी)Hockey India announced on Wednesday that the national federation will distribute over 11,000 hockey sticks, 3,300 hockey balls, and other vital playing safety equipment to its State Member Units and Hockey Academies Members in order to promote the sport throughout India.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 30, 2023
1/2