1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iye keen to avoid lower back surgery for ODI World Cup
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (15:46 IST)

वनडे विश्वकप खेलने की चाह में फिटनेस से समझौता कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, टाली सर्जरी

नई दिल्ली: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने इस साल घरेलू सरज़मीन पर होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए फिलहाल के लिये अपनी कमर की सर्जरी करवाने से इंकार कर दिया है।क्रिकबज की ओर से गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने निर्णय लिया है कि वह ऑपरेशन करने के बजाय बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब में समय बितायेंगे।

गौरतलब है कि अय्यर को कमर में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध जनवरी में खेली गयी एकदिवसीय शृंखला से बाहर रहना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के लिये फरवरी में टीम में वापस आये, लेकिन चौथे टेस्ट में वह दोबारा चोटग्रस्त होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।

अय्यर इस समस्या के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे और सर्जरी करवाने पर वह करीब छह महीने तक भी क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार एनसीए ने अय्यर को सर्जरी करवाने की सलाह दी है लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान का हिस्सा बनने के इच्छुक अय्यर ने फिलहाल इसके बिना फिटनेस बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया कि मुंबई के रीढ़ विशेषज्ञ अभय नेने ने अय्यर को 10 दिनों के लिये आराम करने के लिये कहा था। विशेषज्ञ की सलाह के बाद फिलहाल वह मुंबई में अपने घर पर हैं।

गौरतलब है कि हालिया हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में श्रेयस अय्यर की कमी टीम इंडिया को खासी खली। उनकी जगह पर टीम में आए सूर्यकुमार यादव पूरी सीरीज में 1 भी रन नहीं बना पाए और 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
ये भी पढ़ें
लियोनल मेसी ने दागा करियर का 800वां गोल, वीडियो हुआ वायरल