शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer probably fit for the second test against Australia
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (20:13 IST)

INDvsAUS में भारतीय बल्लेबाजी होगी और मजबूत, खेल सकते हैं श्रेयस अय्यर

INDvsAUS में भारतीय बल्लेबाजी होगी और मजबूत, खेल सकते हैं श्रेयस अय्यर - Shreyas Iyer probably fit for the second test against Australia
मुंबई: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 17 फरवरी से होने वाले दिल्ली टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
गौरतलब है कि अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गयी तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला से और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट से बाहर हो गये थे।
 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि रिहैब पूरा होने के बाद बोर्ड की मेडिकल टीम ने अय्यर को खेलने की मंजूरी दे दी है।
 
अय्यर ने 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू सरजमीन पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, और वह पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। नागपुर टेस्ट में अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने पदार्पण किया, हालांकि वह इस मैच में सिर्फ आठ रन ही बना सके थे।
 
भारत ने नागपुर टेस्ट पारी और 132 रन से जीतकर चार मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। दिल्ली टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जायेगा, जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमशः इंदौर (1-5 मार्च) और अहमदाबाद (9-13 मार्च) में आयोजित होगा।(एजेंसी)
 
दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।
 
 
 
ये भी पढ़ें
इंजेक्‍शन लेकर फिट होते हैं भारतीय क्रिकेटर्स, BCCI के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किए बड़े खुलासे