गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan are favorites for the upcoming ODI World Cup feels Wasim Akram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (18:05 IST)

भारत में वनडे विश्वकप जीतेगी पाकिस्तान, वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत में वनडे विश्वकप जीतेगी पाकिस्तान,  वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी - Pakistan are favorites for the upcoming ODI World Cup feels Wasim Akram
इस साल वन डे कप भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा और हर अंतर्राष्ट्रीय टीम इस वर्ल्ड कप को जितने की तैयारी में जुडी हुई है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत को इंग्लैंड के साथ प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा है, जो पिछले ICC T20 विश्व कप और ODI विश्व कप के विजेता रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान, वसीम अकरम को लगता है कि इस बात की अच्छी संभावना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल वनडे विश्व कप को जीतेगी।

पाकिस्तान के नाम सिर्फ एक वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी है जो 1992 में आई थी जब इमरान खान टीम के कप्तान थे। यह मैच मेलबोर्न के स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जिसे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 22 रनों से जीतकर अपना पहला वन डे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। मैं ऑफ़ द मैच रहे थे वसीम अकरम जिन्होंने 18 गेंदों में 33 रन बनाए थे और 3 विकेट भी चटकाए थे। 'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत करते हुए वसीम अकरम से कहा "दोनों (भारत और पाकिस्तान) शानदार टीमें हैं। हमारा कप्तान एक महान खिलाड़ी है और हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी लाइनअप में से एक है।"

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "शाहीन अफरीदी वर्तमान में प्रमुख फॉर्म में हैं। उन्होंने दूसरी बार पीएसएल में अपनी टीम को जीत दिलाई है। वह एक ऑलराउंडर के रूप में बहुत अच्छा विकास कर रहे हैं। फिर हारिस रऊफ और नसीम शाह हैं। (मोहम्मद) हसनैन हैं। , और इहसानुल्लाह एक रोमांचक युवा तेज गेंदबाज है। मुझे लगता है कि क्योंकि विश्व कप भारत में हो रहा है, यह मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाली टीम है जो सफल होगी क्योंकि पिचें बल्लेबाजों के अनुकूल होती हैं।"

2019 के ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी वहीँ, भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच हार गई थी। इस साल यह संभव है कि हमें यह दोनों टीमें नाकआउट स्टेज में नज़र आए।
ये भी पढ़ें
WIPL: मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकेटों से हराकर किया प्लेऑफ की दौड़ से बाहर