रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harinder Pal Sandhu, WSF World Doubles Squash Championship
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (00:13 IST)

अस्वस्थता के कारण संधू विश्व युगल से बाहर

अस्वस्थता के कारण संधू विश्व युगल से बाहर - Harinder Pal Sandhu, WSF World Doubles Squash Championship
नई दिल्ली। हरिंदर पाल संधू को आखिरी क्षणों में स्वास्थ्य कारणों से एक से पांच अगस्त के बीच मैनचेस्टर में होने वाली डब्ल्यूएसएफ विश्व युगल स्क्वाश चैंपियनशिप के लिए  भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा।
 
अच्छी फार्म में चल रहे संधू से भारत को काफी उम्मीद थी, लेकिन दांत दर्द के कारण वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा, हमने आखिरी क्षण तक इंतजार किया और आखिर में उसे बाहर रखने का फैसला किया। टीम शनिवार की सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
 
टीम इस प्रकार है : 
सौरव घोषाल, विक्रम मल्होत्रा, महेश मंगांवकर, जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-श्रीलंका गाले टेस्ट का तीसरा दिन...