रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Goalless Draw Match, Football Match, Indian Football Team
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (15:06 IST)

भारत से गोलरहित ड्रॉ खेलने से चीन के प्रशंसक नाखुश

भारत से गोलरहित ड्रॉ खेलने से चीन के प्रशंसक नाखुश - Goalless Draw Match, Football Match, Indian Football Team
बीजिंग। चीन के फुटबॉल प्रशंसक भारत के खिलाफ मैत्री मैच के गोलरहित ड्रॉ होने से अपने टीम के प्रदर्शन से खफा है तो वही सोशल मीडिया पर भारत के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं।
 
 
दोनों देशों के बीच पूर्वी चीन के जियांसु प्रांत के सुझोउ में शनिवार को 21 साल के बाद फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थी। 
 
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के ज्यादातर प्रशंसक घरेलू सुझोउ ओलंपिक खेल केन्द्र में खेले गए इस मैच में भारत के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त थे। चीन के खिलाड़ियों ने हालांकि कई बार गोल के लिए मौके बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। 
 
सोमवार को मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक गोलरहित ड्रॉ से चीन के प्रशंसक टीम से खफा है। चीन सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) के फुटबॉल कमेंटेटर हे वेइ ने मैच के बाद कहा, ‘यह देखना काफी दुर्भाग्यशाली है कि 3 अरब की आबादी में यह 30 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’ 
 
एक प्रशंसक ने सिना वीबो (सोशल मीडिया) पर लिखा, ‘कमजोर विपक्षी टीम ने चीन की टीम की खामियों को और उजागर कर दिया। भारत अच्छा खेला।’ 
 
चीन को गोलरहित ड्रॉ पर रोकना भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि रही जो पहली बार चीनी धरती पर खेल रहीं थी। इस ड्रॉ से फीफा रैंकिंग में भारत को फायदा होने की उम्मीद है। फीफा रैंकिंग में भारत 97वें जबकि चीन 76वें स्थान पर है।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3 और 2 चयन को लेकर बड़ी चिंता