मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Argentina-Iraq football match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (11:33 IST)

मैसी के बिना खेल रहे अर्जेंटीना ने इराक को दी 4-0 से मात, अब ब्राजील से होगी भिड़ंत

Argentina-Iraq football match
रियाद। अर्जेंटीना ने लियोनेल मैसी की अनुपस्थिति के बावजूद गुरुवार को रियाद में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच में इराक को 4-0 से हराया। अंतरिम कोच लियोन स्कोलोनी ने इस मैच में कई नए खिलाड़ियों को उतारा।


टीम में गोलकीपर सर्गियो रोमेरो, डिफेंडर रामिरो फुनेस मोरी और स्ट्राइकर पाउलो डाइबाला ही अनुभवी खिलाड़ी थे। इंटर मिलान के लोटारो मार्टिनेज ने 18वें मिनट में पहला गोल किया। राबर्टो परेरा ने 53वें मिनट में वाटफोर्ड और डाइबाला के सहयोग से दूसरा गोल दागा।

डिफेंडर जर्मन पेजेला ने कार्नर पर किक पर हेडर से तीसरा जबकि फ्रैंको सेर्वी ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में इराकी रक्षापंक्ति में सेंध लगाकर चौथा गोल किया। 
अर्जेंटीना अगले मैच में ब्राजील से भिड़ेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत-वेस्टइंडीज हैदराबाद टेस्ट का ताजा हाल...