सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo, Luca Modric, Mohamed Salah
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (12:01 IST)

रोनाल्डो, सलाह, मोड्रिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित, मैसी को जगह नहीं

रोनाल्डो, सलाह, मोड्रिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित, मैसी को जगह नहीं - Cristiano Ronaldo, Luca Modric, Mohamed Salah
लंदन। फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोड्रिक और मोहम्मद सलाह को नामांकित किया गया वहीं लियोनेल मैसी को जगह नहीं दी गई।
 
 
पिछले दशक में मैसी और रोनाल्डो दोनों ने इस पुरस्कार पर दबदबा बनाए रखा था लेकिन एफसी बार्सिलोना के खिलाड़ी पिछले लगातार 11 वर्षों से शीर्ष 3 खिलाड़ियों में शामिल होने के बाद इस साल दावेदारों की सूची से नदारद हैं।
 
फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर डिडीयर डेशचैम्प्स, क्रोएशिया के मैनेजर ज्लात्को डालिच और रीयाल मैड्रिड के पूर्व कोच जिनेदिन जिदान को फीफा के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
 
गोलकीपर के पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों में टोटेनहम एवं फ्रांस के ह्यूगो लोरिस, डेनमार्क एवं लीसेस्टर के कैस्पर शमेईशेल और बेल्जियम एवं रीयाल मैड्रिड के थिबोत कोर्टोइस शामिल हैं। महिलाओं में नॉर्वे और ल्योन की खिलाड़ी एडा हेगरबर्ग, जर्मनी और ल्योन की ड्ज्सेनिफर मारोज्सान, ब्राजील एवं ओरलैंडो प्राइड की 5 बार की विजेता मार्ता को नामांकित किया गया है।