• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open 2025 Sumit Nagal loses in second round of qualifying
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 21 मई 2025 (18:10 IST)

French Open 2025 : नागल फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग से बाहर

French Open 2025 Sumit Nagal
French Open 2025 : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल बुधवार को फ्रेंच ओपन एकल क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में निचली रैंकिंग के खिलाड़ी जुरिज रोदियोनोव से 2-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गए। नागल (170वीं रैंकिंग) रोलां गैरां में 225वीं रैंकिंग के ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी से एक घंटे 29 मिनट में पराजित हो गए। इस भारतीय खिलाड़ी ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में अमेरिका के मिशेल क्रुगर को हराया था।
 
नागल ने 2024 में चारों ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया था लेकिन इस साल अब वह फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में नहीं खेल पाएंगे।
 
पहला सेट हारने के बाद वह दूसरे में 2-4 से पिछड़ रहे थे। पर सातवें गेम में उन्हें वापसी का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया।
 
अगले गेम में वह फिर पिछड़ गए जिसमें उन्होंने पहले दो अंक गंवा दिए जिससे स्कोर 0-30 हो गया। लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए इसे 4-4 कर दिया। पर 10वें गेम में वह सर्विस गंवा बैठे और मैच से बाहर हो गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL ने बदल दी मेरी जिंदगी : दिल्ली के हरफनमौला निगम