• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Dale Steyn on CSK Sometimes I feel their math is not mathing
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 21 मई 2025 (13:10 IST)

लगता है गणित ठीक नहीं है, धोनी की टीम पर बरसे डेल स्टेन, उड़ाया मजाक

Dale Steyn CSK Hindi news
RR vs CSK IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के दिग्गज पेसर डेल स्टेन (Dale Steyn) चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर अपना गुस्सा निकालने से खुद को रोक नहीं पाए। दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेटों से मात दी। इस मैच में राजस्थान ने गेंदबाजी चुनी थी, चेन्नई की टीम अपने 3 विकेट जल्दी खो चुकी थी, उसके बाद शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस से पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बैटिंग करने आए, जिन्हें देख डेल स्टेन खुद को मैनेजमेंट की आलोचना करने से रोक नहीं पाए और 3 विकेट जल्दी गिरने पर उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा  'सीएसके के 3 विकेट गिर गए और उन्होंने 2 गेंदबाजों को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। कभी-कभी मुझे लगता है कि उनका गणित सही नहीं है।"
अश्विन और जडेजा दोनों ही संजू सेमसन (Sanju Samson) की टीम के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए, अश्विन 13 और जडेजा 1 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की टीम ने अपने पहले 5 विकेट 78 रनों पर खो दिए थे। चेन्नई की बल्लेबाजी और उनका बल्लेबाजी क्रम की इस सीजन उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रहा है। 


 
युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल (3-3विकेट) के बाद वैभव सूर्यवंशी (57) और कप्तान संजू सैमसन (41) रनों पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 63वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 17 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से हराया।
ये भी पढ़ें
हम सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे : चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने स्वीकार किया