शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French footballer apologizes for participating in match
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (17:56 IST)

फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी ने मैच में भाग लेने पर माफी मांगी

फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी ने मैच में भाग लेने पर माफी मांगी - French footballer apologizes for participating in match
पेरिस। फ्रांस के फुटबॉल खिलाड़ी गेएटन लाबोर्डे ने हाल में अचानक आयोजित किए गए एक फुटबॉल मैच में भाग लेने पर माफी मांगी है। फ्रांस में कोरोना वायरस महामारी के कारण फुटबॉल मैचों पर अप्रैल में रोक लगा दी गई थी। देश में 11 मई को लॉकडाउन हट गया था लेकिन नौ से अधिक लोगों के जमावड़े पर मनाही है।
 
दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में मोंट-डे-मार्सन में 23 मई को खेले गए इस मैच में मोंटपेलियर के अग्रिम पंक्ति के इस खिलाड़ी के साथ सेंट-एटिने के लोइस ने भी भाग लिया था। लाबोर्डे ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को लिखा, ‘मुझे अच्छी तरह पता है कि मैंने अच्छा उदाहरण पेश नहीं किया है। मैं इस हरकत की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं विनम्रता से माफी मांगता हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘कई दिनों तक बैठे रहने के बाद मैं खुद को रोक नहीं पाया। जब मुझे महसूस हुआ कि वहां हमारे साथ मैदान में बहुत सारे लोग हैं। जब वहां पुलिस पहुंची तो मुझे गलती का अहसास हुआ।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिन-रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में होगा : स्टीव स्मिथ