• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football tournaments, 59th edition, subroto cup
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (16:17 IST)

फुटबॉल सुब्रतो कप में 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें लेंगी हिस्सा

फुटबॉल सुब्रतो कप में 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें लेंगी हिस्सा - Football tournaments, 59th edition, subroto cup
नई दिल्ली। देश में स्कूली स्तर पर श्रेष्ठता का प्रतीक सुब्रतो कप अंतरर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 59वां संस्करण 25 अक्टूबर से राजधानी में शुरू होगा जिसमें 9 विदेशी टीमों सहित कुल 105 टीमें 3 वर्गों में हिस्सा लेंगी।
 
 
सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष और एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एयर मार्शल एचएन भागवत ने सोमवार रात यहां टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंतरर्राष्ट्रीय टीमों की भागीदारी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी 9 विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि विदेशी टीमों के खेलने से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा। विदेशी टीमों में नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। अफगानिस्तान की टीमें तीनों वर्गों में हिस्सा लेंगी। 
 
उन्होंने बताया कि लड़कों के अंडर-14 और अंडर-17 तथा लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट से देश के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा। लड़कों के अंडर-17 वर्ग में 39, लड़कियों के वर्ग में 30 और लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 32 टीमें शामिल हैं। 
 
टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 अक्टूबर को डॉ अंबेडकर स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट के मैच अंबेडकर स्टेडियम के अलावा राजधानी के अन्य मैदानों पर भी खेले जाएंगे। लड़कों का अंडर-14 सब जूनियर टूर्नामेंट 25 अक्टूबर से दो नवम्बर तक, लड़कियों का अंडर-17 टूर्नामेंट 1 से 9 नवम्बर तक और लड़कों का अंडर-17 टूर्नामेंट 8 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
फिटनेस पेशेवरों के लिए आरईपी - इंडिया का गठन