गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football fans in Belarus stop going to stadium due to Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (22:00 IST)

बेलारुस में फुटबॉल प्रशंसकों ने कोरोना के चलते स्टेडियम जाना बंद किया

बेलारुस में फुटबॉल प्रशंसकों ने कोरोना के चलते स्टेडियम जाना बंद किया - Football fans in Belarus stop going to stadium due to Corona
मिंस्क। कोविड-19 महामारी के दुनियाभर में फैलने के बाद भी स्टेडियम में प्रशंसकों के साथ पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिता को जारी रखने वाले इकलौते यूरोपीय देश बेलारुस के दो क्लबों के प्रशंसकों ने इस महामारी के कारण स्टेडियम नहीं जाने का फैसला किया है। 
 
बेलारूस की प्रीमियर लीग की टीम नेमन गरोडनो के प्रशंसक समूह ने कहा कि उनके सदस्य स्टेडियम में मैच देखना बंद कर रहे हैं और वे दूसरे क्लबों के प्रशंसकों से भी यही अपील करना चाहेंगे। 
 
उन्होंने देश में फुटबॉल का संचालन करने वाले महासंघ से इस लीग के मैचों को रोकने या टालने की हिम्मत दिखाने की मांग की, जैसा की यूरोप के बाकी देशों में हुआ है। 
 
एक अन्य क्लब शाखत्योर सोलिगोर्स्क के प्रशंसकों ने भी कहा कि जब तब इस बीमारी का कोई इलाज नहीं निकलता तब तक वे स्टेडियम नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें
कोरोना के कारण दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार Wimbledon रद्द