मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Duti Chand, National Record, Olympics
Written By

मेरा ध्यान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर: Duti Chand

मेरा ध्यान ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर: Duti Chand - Duti Chand, National Record, Olympics
नई दिल्ली। भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद ने कहा कि वह 100 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में और सुधार कर 11.15 सेकंड का लक्ष्य हासिल करना चाहती है जो तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग मानक है। 
 
दुती दोहा विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थीं, जहां वह अपनी हीट में 11.48 सेकंड के निराशाजनक समय से 7वें और ओवरआल 37वें स्थान पर रही थीं। 
 
उन्होंने हालांकि इसके बाद रांची में हुए 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 और 200 मीटर में स्वर्ण पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का खिताब हासिल किया।

उन्होंने सेमीफाइनल में 11.22 सेकंड के समय के साथ अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। 30 साल की इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड का श्रेय दोहा विश्व चैम्पियनशिप के लिए की गई तैयारियों को दिया
 
दुती ने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप के 100 मीटर स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर के खुश हूं। मैंने काफी मेहनत की है और खुश हूं कि इसका फायदा हो रहा है। अब मेरा लक्ष्य 11.15 सेकंड के समय में दौड़ पूरा करने की है जो ओलंपिक क्वालीफाइंग मानक भी है।’

उन्होंने कहा, ‘इस साल की प्रतियोगिताएं खत्म हो गई है इसलिए मैं अगले साल के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा का इंतजार कर रही हूं।’
 
दोहा विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘दोहा के लिए मेरी तैयारियां अच्छी थी इसलिए मैं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बेहतर कर सकी। दोहा में अच्छा नहीं कर सकी क्योंकि वहां काफी गर्मी थी और मेरा शरीर उससे सामंजस्य नहीं बिठा पाया।’
ये भी पढ़ें
मुंबई के 17 साल के यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक, 12 छक्के लगाकर रचा इतिहास