• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. भाला फेंक में अन्नू रानी ने क्वालीफिकेशन दौर में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (01:23 IST)

भाला फेंक में अन्नू रानी ने क्वालीफिकेशन दौर में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

Annu Ran | भाला फेंक में अन्नू रानी ने क्वालीफिकेशन दौर में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
दोहा। भारत की शीर्ष महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर में सोमवार को यहां अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया।
 
27 साल की अन्नू को क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप 'ए' में रखा गया था। उन्होंने अपने पहले प्रयास में भाले को 57.05 मीटर दूर फेंका। दूसरे प्रयास में उनके भाले ने 62.43 मीटर की दूरी तय की, जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 62.34 मीटर से बेहतर है। उन्होंने यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडरेशन कप में बनाया था।
 
उन्होंने तीसरे प्रयास में भाले को 60.50 मीटर फेंका जिससे वे अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहीं। पहले स्थान पर चीन की लियू शियिंग (63.48) जबकि दूसरे स्थान पर स्लोवेनिया की रतेज मार्टिना (62.87) रहीं।

फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अन्नू को ग्रुप 'बी' के परिणामों का इंतजार करना होगा। अगर वे ऐसा करने में सफल रहीं तो विश्व चैंपियनशिप के महिला भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय एथलीट होंगी।
 
फाइनल में स्वत: क्वालीफाई करने के लिए 63.50 मीटर का मानक रखा गया है या ग्रुप 'ए' और ग्रु 'बी' को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ 12 प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।