मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को मिला 7वां स्थान
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (19:12 IST)

टोकियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में 7वां स्थान प्राप्त

Indian mixed relay team | भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को मिला 7वां स्थान
दोहा। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से टोकियो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के बाद भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में 7वां स्थान मिला।
 
भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने 4 गुना 400 मीटर रिले के फाइनल में 3 मिनट 15.77 सेकंड का समय निकाला। भारतीय टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह शामिल थे। भारतीय टीम ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें 8 टीमों में 7वें स्थान से आगे नहीं ले जा सका।
 
स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका ने 3 मिनट 9.34 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता। जमैका की टीम 3 मिनट 11.78 सेकंड के साथ दूसरे और बहरीन की टीम 3 मिनट 11.82 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।
 
भारतीय टीम ने अनस के साथ शुरुआत की थी और अनस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वे बहरीन के धावक से काफी करीब थे। उनके बाद महिला धावक विस्मया ने कमान संभाली। विस्मया के बाद एक और महिला धावक मैथ्यू ने अपनी टीम को आगे ले जाने की कोशिश की और इस दौरान वे एक अन्य धाविका से टकरा गईं जिससे अहम समय चला गया। अंत में निर्मल ने बेटन संभाला, लेकिन टीम 7वें स्थान पर रह गईं।
ये भी पढ़ें
सुलतान जोहोर कप में कप्तानी संभालेंगे मनदीप मोर, उपकप्तानी संजय को