बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. विश्व चैंपियनशिप में नाकाम रहे श्रीशंकर, लंबी कूद में 22वें स्थान पर रहे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (23:36 IST)

विश्व चैंपियनशिप में नाकाम रहे श्रीशंकर, लंबी कूद में 22वें स्थान पर रहे

Srishankar  | विश्व चैंपियनशिप में नाकाम रहे श्रीशंकर, लंबी कूद में 22वें स्थान पर रहे
दोहा। भारत की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुरुआत निराशाजनक रही और उसके लंबी कूद के एथलीट एम. श्रीशंकर शुक्रवार को यहां फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे।
 
श्रीशंकर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे क्वालीफिकेशन दौर में 22वें स्थान पर रहे। इस 20 वर्षीय एथलीट की क्वालीफिकेशन बी में 3 प्रयासों में 7.62 मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद रही, जो कि उनके सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.00 मीटर से काफी कम है। यह प्रदर्शन उन्होंने पिछले महीने पटियाला में किया था।
 
श्रीशंकर के नाम पर 8.20 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है लेकिन विश्व चैंपियनशिप में वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने 7.52 मीटर से शुरुआत की और फिर 7.62 मीटर में भी सफल रहे। अपने तीसरे प्रयास में वे फाउल कर गए थे।
 
कोई भी एथलीट 8.15 मीटर की कूद लगाने पर स्वत: ही फाइनल में जगह बना लेता, लेकिन केवल एक एथलीट ही यह मानदंड हासिल कर पाया। इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बाकी 11 एथलीट फाइनल में पहुंचे।