गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MPJabir qualifies for the semifinals in the men’s 400m hurdles at the World Athletics Championships
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (12:03 IST)

भारत के जबीर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

भारत के जबीर ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में - MPJabir qualifies for the semifinals in the men’s 400m hurdles at the World Athletics Championships
भारत के एमपी जबीर दोहा में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर बाधा दौड़ इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। यह कारनामा करने वाले वह भारत के दूसरे एथलीट है।
 
जबीर ने 49.63 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं एक अन्य हर्डलर धरुण अय्यासामी 50.55 सेकंड समय के साथ हीट 5 में छठे नंबर पर रहे। इस इवेंट का सेमीफाइनल आज शाम को होगा जबकि फायनल राउंड सोमवार को खेला जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि 12 साल पहले 2007 में जोसेफ अब्राहम विश्व एथलेटिक्स के बाधा दौड़ इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
वीवीएस की सलाह, मैंने जो गलतियां कीं उनसे बचें रोहित शर्मा