शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. District Table Tennis Association
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (19:25 IST)

टेबल-टेनिस में श्लोक, वंशिका, यश और किंजल को सफलता

टेबल-टेनिस में श्लोक, वंशिका, यश और किंजल को सफलता - District Table Tennis Association
इंदौर। जिला टेबल-टेनिस संगठन के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थलों पर 47वां ग्रीष्मकालीन टेबल-टेनिस शिविर आयोजित किया गया। शिविर के समापन पर विभिन्न शिविर स्थलों को प्रशिक्षुओं की प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें श्लोक, वंशिका, यश और किंजल ने सफलता अर्जित की।
 
अभय प्रशाल में बालक वर्ग में श्लोक जैन, तन्मय जैन, बालिका वर्ग में इशिता जैन, वंशिका शर्मा, स्पूतनिक प्रेस क्लब में बालक वर्ग में यश रिचालिया, दक्ष पटेल, बालिका वर्ग में आशिका तिलवे, भूमिका राव, सिद्धार्थ सोनी एकेडमी में बालक वर्ग में विक्रम बोबदे, अर्णव सुहाना, बालिका वर्ग में भन्या राव, धुर्वी  अग्रवाल विजेता रहे।
मल्हार क्रीड़ा मंडल में बालक वर्ग में लक्ष्य पोरवाल, मनन गुप्ता, बालिका वर्ग में किंजल लड्‍डा, हितांक्षी शाह, राजेंन्द्र नगर क्लब में बालक वर्ग में दिव्येश परमार, बालिका वर्ग में नौशिन वाग्ले, बी.एस. एकेडमी में बालक वर्ग में अथर्व गुर्जर, उदय सूरी, बालिका वर्ग में सलोनी सिंहल अपने-अपने वर्गो में चैम्पियन बने। 
 
अभय प्रशाल में आयोजित एक समारोह में सभी शिविरों के विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह के अतिथि थे दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद। अध्यक्षता मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस  संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने की। 
 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस  संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, उपाध्यक्ष भरत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत आर.सी.मोर्य, प्रमोद सोनी, संजय मिश्रा, गुरदीप सिंह, अनिल बारगल, शिखा महाडिक, उत्तरा पानसे, अजय वानखेड़े ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव नीलेश वेद ने किया तथा आभार अध्यक्ष आलोक खरे ने माना।
 
ये भी पढ़ें
फ्रेंच ओपन में 17 साल की अमांडा ने चैंपियन हालेप को किया बाहर