सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open Rain Novak Djokovic Quarter Final
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2019 (09:57 IST)

भारी बारिश के कारण नहीं हो सका जोकोविच का मुकाबला, गुरुवार को मुफ्त में मैच देखेंगे दर्शक

भारी बारिश के कारण नहीं हो सका जोकोविच का मुकाबला, गुरुवार को मुफ्त में मैच देखेंगे दर्शक - French Open Rain Novak Djokovic Quarter Final
पेरिस। भारी बारिश के कारण बुधवार को फ्रेंच ओपन के क्ले कोर्ट पर कोई मैच संभव नहीं हो पाया और आज के क्वार्टर फाइनल मैच अब गुरुवार को खेले जाएंगे।
 
आयोजकों ने बताया कि बुधवार के मैचों के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे और दर्शक कल मैच मुफ्त में देख सकते हैं।
 
भारी बारिश के कारण सभी कोर्ट ढंक दिए गए थे और खेल की संभावना न देखकर आयोजकों ने दिन के मैच रद्द होने की घोषणा कर दी।
 
टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि जिन दर्शकों के पास 5 जून के टिकट हैं, वे कल मुफ्त रौलां गैरों पहुंच सकते हैं लेकिन उन्हें अपना वैध टिकट दिखाना होगा।
 
बुधवार को पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच होने थे जिनमें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और गत महिला चैंपियन सिमोना हालेप के मैच शामिल थे। ये क्वार्टर फाइनल अब गुरुवार को खेले जाएंगे।
 
इससे पहले मंगलवार को चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा में कड़े संघर्ष में क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच को 7-6, 7-5 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
 
मार्टिच अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में खेल रही थीं, लेकिन वे इससे आगे नहीं जा पाईं। वोंड्रोसोवा ने यह मुकाबला 2 घंटे में जीता। उन्होंने पहले सेट का टाईब्रेक 7-1 से जीता और दूसरा सेट 7-5 से जीतकर अंतिम 4 में जगह बना ली।
 
वोंड्रोसोवा का सेमीफाइनल में ब्रिटेन की जोहान कोंटा से मुकाबला होगा जिन्होंने गत उपविजेता अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराया। (भाषा)