शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open 2019, Amanda Anisimov
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (20:01 IST)

फ्रेंच ओपन में 17 साल की अमांडा ने चैंपियन हालेप को किया बाहर

Amanda Anisimov। फ्रेंच ओपन में 17 साल की अमांडा ने चैंपियन हालेप को किया बाहर - French Open 2019, Amanda Anisimov
पेरिस। गत चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप गुरुवार को अमेरिका की 17 वर्षीय अमांडा अनिसिमोवा के हाथों सनसनीखेज हार झेलकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के महिला एकल से बाहर हो गईं।
 
विश्व में 51वीं रैंकिंग की अनिसिमोवा ने तीसरी रैंकिंग की हालेप को 1 घंटे 8 मिनट में ही लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। महिला वर्ग के 2 क्वार्टर फाइनल बुधवार को होने वाले थे लेकिन बुधवार को तेज बारिश के कारण ये मैच स्थगित कर दिए गए थे और इनका आयोजन गुरुवार को हुआ।
 
अपने करियर में दूसरी बार फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहीं अनिसिमोवा ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 4 बार हालेप की सर्विस तोड़ी। हालेप पूरे मैच में एक बार ही सर्विस ब्रेक हासिल कर पाईं। अनिसिमोवा ने मैच में 25 विनर्स लगाए और पूरे मैच के दौरान हालेप पर अपना दबदबा बनाए रखा।
 
अमेरिकी खिलाड़ी का सेमीफाइनल में 8वीं सीड ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में 14वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की मेडिसन कीज को 1 घंटे 9 मिनट में 6-3, 7-5 से पराजित किया।
अनिसिमोवा वीनस विलियम्स के 1997 में उपविजेता रहने के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं। इसके साथ ही वे रोलां गैरों में 1990 में जैनिफर कैप्रियाती के बाद अंतिम 4 में पहुंचने वाली सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बनी हैं।
 
बार्टी ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वे 2016 में सामंथा स्तोसुर के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। वे सोमवार को जारी होने वाली नई रैंकिंग में शीर्ष 5 स्थानों में पहुंच जाएंगी।
 
महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल 26वीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा और चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रासोवा के बीच खेला जाएगा। महिला सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। चारों सेमीफाइनलों को देखते हुए इस बार फ्रेंच ओपन को नई महिला चैंपियन मिलना तय हो गया है।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : वेस्टइंडीज - ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल