शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vitamin D Cancer Death Risk
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (20:01 IST)

रिसर्च में खुलासा, इस विटामिन से कैंसर के मरीजों की बढ़ सकती है उम्र

रिसर्च में खुलासा, इस विटामिन से कैंसर के मरीजों की बढ़ सकती है उम्र - Vitamin D Cancer  Death Risk
वॉशिंगटन। एक अध्ययन में पाया गया है कि कैंसर के मरीज यदि कम से कम 3 साल तक विटामिन डी का सेवन करें तो उनकी उम्र में कुछ साल का इजाफा हो सकता है।
 
अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि विटामिन डी से सिर्फ हड्डियां ही मजबूत नहीं होतीं, बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण फायदे भी होते हैं।
 
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के तारिक हेयकल ने कहा कि कैंसर से पीड़ित लोगों में मौत का जोखिम कम करने में विटामिन डी का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है, लेकिन दुर्भाग्य से इस बात के सबूत नहीं दिखे कि इससे कैंसर से बचाव भी हो सकता है। 
 
शोधकर्ताओं ने कई अध्ययनों में 79,000 से ज्यादा मरीजों से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन किया। हालांकि तारिक ने यह भी कहा कि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विटामिन डी कैंसर मरीज की उम्र में कितने साल का इजाफा करता है और इसका नतीजा ऐसा क्यों होता है। उन्होंने कहा कि अभी कई सवाल हैं और ज्यादा शोध करने की जरूरत है।