शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Christiano Ronaldo not in the mood of hanging boots any time soon
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (14:29 IST)

900 गोल दागकर भी संन्यास का विचार मन में नहीं आने दे रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियाना रोनाल्डो ने जल्द संन्यास लेने की अटकलों को किया खारिज

Cristiano Ronaldo
पुर्तगाल के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने निकट भविष्य में संन्यास लेने की अटकलो को खारिज कर दिया है।उन्होंने कहा कि वह यूरोप कप के बाद हो रही अपनी आलोचनाओं को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने ऐसी अटकलो को भी खारिज किया जिनमें कहा गया है कि वह निकट भविष्य में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं।

रोनाल्डो ने हाल ही में हुई संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह सब प्रेस से है। मेरे दिमाग में यह बात कभी नहीं आई कि मेरा पुर्तगाल की टीम के साथ समय समाप्त हो गया है।” उन्होंने कहा, “इसके ठीक विपरीत इसने मुझे ईमानदार बने रहने के लिए और भी अधिक प्रेरणा दी।”

उन्होंने कहा, “हमारी प्रेरणा राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर नेशन लीग जीतने की है। हम इसे एक बार पहले ही जीत चुके हैं और हम ऐसा फिर करना चाहते हैं। मैं एक ही बात बार-बार कह सकता हूँ, लेकिन मैं दीर्घकालिक नहीं सोचता, यह हमेशा अल्पकालिक होता है।”
पुर्तगाल गुरुवार को नेशंस लीग के अपने पहले मैच में क्रोएशिया की मेजबानी की। इस मैच में रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल दागा। रविवार को लीग ए ग्रुप वन में स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा। मैनेजर रॉबर्टो मार्टिनेज ने दो मैचों के लिए रोनाल्डो को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा फिर पहुंचे फाइनल में, महीने की इस तारीख को मिलेगा गोल्ड जीतने का मौका