• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China Open, quarter finals, tennis tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (18:18 IST)

China Open के क्वार्टर फाइनल में ओसाका ने आंद्रिस्कू के लगातार 17 जीत के क्रम को तोड़ा

China Open
बीजिंग। कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका आंद्रिस्कू के लगातार 17 जीत के क्रम को जापान की नाओमी ओसाका से शनिवार को चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में तोड़ दिया।
 
टेनिस कोर्ट में दोनों युवा खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था। यूएस ओपन चैम्पियन अंद्रिस्कू से पहला सेट गंवाने के बाद ओसाका ने 5-7, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।
फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना