गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. नोवाक जोकोविच दमदार जीत के साथ 'जापान ओपन' के सेमीफाइनल में
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (16:36 IST)

नोवाक जोकोविच दमदार जीत के साथ 'जापान ओपन' के सेमीफाइनल में

Novak Djokovic | नोवाक जोकोविच दमदार जीत के साथ 'जापान ओपन' के सेमीफाइनल में
टोकियो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने शुक्रवार को अपने तेजतर्रार खेल का अद्भुत नजारा पेश करके जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Japan Open Tennis Tournament) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास पोइली के खिलाफ अपनी बादशाहत दिखाई और 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। उनके दमदार और सटीक शॉट तथा बेहतरीन ड्राप शॉट का पोइली के पास कोई जवाब नहीं था।

यह मुकाबला केवल 50 मिनट तक चला जिसके बाद जोकोविच ने कहा, मैं मशीन नहीं हूं लेकिन मैं आज जैसा खेलना पसंद करता हूं। मैंने इस साल जितने मैच खेले उनमें यह सर्वश्रेष्ठ था। इस जीत से जोकोविच ने यह भी दिखा दिया कि वह अब बाएं कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं जिसके कारण वे यूएस ओपन के बीच से हट गए थे।

उसके बाद जोकोविच का यह पहला टूर्नामेंट हैं। अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने जापान के टारो डेनियल को 6-4, 6-0 से जबकि अमेरिका के रीली ओपेलका ने जापानी क्वालीफायर यासुतका उचियामा को 6-3, 6-3 से पराजित किया। 

फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

 
ये भी पढ़ें
ग्रैंडस्लैम विजेता एंडी मरे का चीन ओपन का सफर क्वार्टर फाइनल में आकर हुआ खत्म