गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic, Wimbledon semifinals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (08:52 IST)

नोवाक जोकोविच नौवीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में

Wimbledon 2019
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्रप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम के डेविड गोफिन को बुधवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौवीं बार विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
   
गत चैंपियन और यहां चार बार खिताब जीत चुके जोकोविच ने यह मुकाबला एक घंटे 57 मिनट में जीता। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में गोफिन के खिलाफ लगातार 10 गेम जीतकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।
 
नौंवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब में सर्वाधिक बार सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में बोरिस बेकर, आर्थर गोरे और हर्बर्ट लाफोर्ड की बराबरी पर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच का अब सेमीफाइनल में 23वीं सीड स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत से मुकाबला होगा जो अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अगुत ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के गुइडो पेला को तीन घंटे छह मिनट में 7-5, 6-4, 3-6, 6-3 से हराया।