गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. weather in manchester
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2019 (11:59 IST)

न्यूजीलैंड बनाम भारत : ऐसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम, जानिए क्या कहती है Weather report

India-New Zealand semi-final
मैनचेस्टर। भारत के क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि बुधवार को अधूरा मैच पूरा होगा और टीम इंडिया इस मैच में जीतकर लॉर्ड्‍स में होने वाले फाइनल का टिकट कटाएगी।‍ क्रिकेट प्रशंसक यह जानना चाहते हैं कि मैनचेस्टर में मौसम का क्या रहेगा हाल?
 
मैनचेस्टर में आज के मौसम को लेकर कई प्रकार की रिपोर्ट्‍स सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि आज भी मौसम कुछ साफ रहने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ वक्त के लिए तेज बारिश भी हो सकती है। हालांकि बारिश के बीच मौसम साफ होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
 
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मैच मैनचेस्टर में बुधवार को सुबह 11 बजे (मैनचेस्टर के समय के मुताबिक) तक धूप खिली रहेगी। बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी आशंका है। लेकिन 12 बजे के करीब बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं। इसके बाद 1 बजे से धूप नहीं रहेगी और लगातार बादल छाए रहेंगे।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में उस समय बारिश ने खलल डाला जब न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। बारिश नहीं रुकने पर अंपायरों ने खेल होने की कोई उम्मीद न देखकर खेल को निलंबित करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड 5 विकेट पर 211 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा और 50 ओवर पूरे करेगा।

एक रिपोर्ट राहतभरी : समाचार चैनलों के मुताबिक सुबह आई रिपोर्ट में माना जा रहा है कि आज मैनचेस्टर में बारिश की उम्मीद नहीं है। ओल्ड ट्रैफर्ड में बुधवार को बारिश के आसार 0% से 10%  हैं। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश का वर्ष 2019-20 का बजट, Live अपडेट्स