मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (18:41 IST)

कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना

Kapil Parma | कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना
-नवेद जाफरी
 
सीहोर। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सीहोर के छोटे से गांव मुरदी के एक छोटे से घर में रहने वाले आंखों से कमजोर कपिल परमार ने कमाल कर दिखाया है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 के पैरा कॉमनवेल्थ गेम में जूडो के 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जानकारी के अनुसार शहर के मुरली निवासी टैक्सी ड्राइवर रामसिंह परमार के बेटे कपिल ने देश के साथ ही विदेश में भी सीहोर को नई पहचान दी है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीतकर पूरे सीहोर शहर का नाम देशभर में रोशन किया। कपिल को यह गोल्ड 12 साल के संघर्ष के बाद मिला है।
ये भी पढ़ें
Test में ओपनर के रूप में पदार्पण पर 2 शतक और एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने Rohit Sharma