शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. CBSE Kho-kho Championship Prestige Public School, Indore
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (19:28 IST)

प्रेस्टीज में सीबीएसई की क्लस्टर-11 खो-खो चैम्पियनशिप

प्रेस्टीज  में सीबीएसई  की  क्लस्टर-11 खो-खो चैम्पियनशिप - CBSE Kho-kho Championship Prestige Public School, Indore
इंदौर। सीबीएसई  की क्लस्टर-11 खो-खो चैम्पियनशिप (अंडर 19 लड़के एवं लड़कियां) प्रेस्टीज  पब्लिक स्कूल के परिसर में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीबीएसई स्कूल के करीब 800 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
प्रेस्टीज  पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर  सुनीता जैन एवं प्राचार्य प्रकाश चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई  के मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा इस चैम्पियनशिप की मेजबानी का दायित्व प्रेस्टीज  पब्लिक स्कूल को सौंपा गया है।
 
चौधरी ने बताया कि चैम्पियनशिप के लिए अभी तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 30 सीबीएसई स्कूलों की प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। वैसे इसमें कुल 60 टीमों के 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्पर्धा की सभी तैयारियां सीबीएसई  द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर राजेश कानूनगो के मार्गदर्शन में पूरी कर ली गई हैं। प्रेस्टिज स्कूल में प्रतियोगिता के लिए तीन खो-खो कोर्ट बनाए गए हैं। मुकाबले इन्हीं कोर्ट पर सुबह और शाम के सत्र में खेले जाएंगे। 
 
चौधरी के अनुसार चैम्पियनशिप के मुख्य निर्णायक का दायित्व राजेश गौड़ को सौंपा गया है, जिनके मार्गदर्शन में राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के 30 निर्णायक रैफरी का दायित्व निभाएंगे।

चैम्पियनशिप का शुभारंभ मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी करेंगे। मार्चपास्ट पुलिस बैंड की धुन होगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह 19 अक्टूबर को पुरुष खो-खो में मध्यप्रदेश के पहले विक्रम पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी जगदीशचन्द्र वर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।