• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing India, AIB, Ignored
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2015 (18:29 IST)

बॉक्सिंग इंडिया ने एआईबीए की तदर्थ समिति को नकारा

बॉक्सिंग इंडिया ने एआईबीए की तदर्थ समिति को नकारा - Boxing India, AIB, Ignored
नई दिल्ली। बॉक्सिंग इंडिया से मान्यता प्राप्त राज्य संघों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के  भारत में खेल के संचालन के लिए तदर्थ समिति गठित करने के फैसले पर अनभिज्ञता जताई है।

बॉक्सिंग इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष मेरेन पाल ने बुधवार को कार्यकारी परिषद की बैठक में जोर देकर  कहा कि एआईबीए को आधिकारिक तौर पर बॉक्सिंग इंडिया को तदर्थ समिति के गठन के बारे में सूचित  करना होगा और वह अपना फैसला थोपा नहीं सकता।

पाल ने कहा कि हमें अब तक एआईबीए से कोई सूचना नहीं मिली है। हमें कुछ नहीं बताया गया है। हमें  जब भी सूचना मिलेगी हम इसकी समीक्षा करेंगे। एआईबीए ने भारत में खेल के आयोजन और प्रशासन  के लिए मंगलवार को 5 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था।

एआईबीए प्रतिनिधि किशन नर्सी समिति के अध्यक्ष होंगे। इसमें बॉक्सिंग इंडिया के पूर्व महासचिव जय  कोवली, पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती  श्रीनिवासन को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

कार्यवाहक अध्यक्ष पाल ने जोर देकर कहा कि महासंघ एआईबीए को पत्र लिखकर अध्यक्ष और महासचिव  पद के लिए चुनाव करने की तारीख का प्रस्ताव रखेगा।

पाल ने कहा कि बॉक्सिंग इंडिया या एआईबीए बिना अध्यक्ष के छह महीने से अधिक समय तक नहीं रह  सकती इसलिए यह संवैधानिक जरूरत है। हम एआईबीए को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख देंगे। पिछले  महीने आम सभा की विशेष बैठक में संदीप जाजोदिया और कोवली को बाहर किए जाने के बाद से  अध्यक्ष और महासचिव पद खाली पड़े हैं।

पाल ने साथ ही बताया कि महासंघ ने सरकारी नियमों के तहत अगस्त 2015 से जनवरी 2016 के  बीच सीनियर, जूनयर और सब जूनियर वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का फैसला किया  है। (भाषा)