बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bordeaux defeated Angers, Marseille started with a 3–2 win over Brest
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (18:16 IST)

बोर्डो ने एंजर्स को हराया, मार्सेली ने ब्रेस्ट पर 3-2 से जीत से शुरुआत की

Josh Maja
पेरिस। फारवर्ड जोश माजा और मिडफील्डर टोमा बासिच के गोल की मदद से बोर्डो ने फ्रासीसी फुटबॉल लीग में एंजर्स को 2-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। लिली, मोनाको और नान्टेस ने भी अपने मैच जीते और उनके भी दो मैचों के बाद बोर्डो के समान ही चार अंक हैं। गोल अंतर में वे एक दूसरे से आगे पीछे हैं। 
 
फारवर्ड जोनाथन बाम्बा के गोल से लिली ने रीम्स को 1-0 से जबकि सेंटर हाफ बेनोइट बेडियाशिले की गोल की मदद से मोनाको ने मेट्ज को इसी अंतर से हराया। नान्टेस ने दूसरे हाफ में दो खिलाड़ियों को बाहर किए जाने के बावजूद निमेस को 2-1 से पराजित किया। इस बीच रविवार को मार्सेली ने ब्रेस्ट पर 3-2 की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। फ्लोरियन थौविन ने टीम की तरफ से पहला गोल करने के बाद दुजे सेल्टा कार की गोल करने में मदद की।
ये भी पढ़ें
मैंने जो कहा कई बार सच साबित हुआ, इसमें मेरी दूसरी हैट्रिक भी शामिल : कुलदीप