• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Uefa officials to conduct Corona test to participate in trophy distribution ceremony
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (18:58 IST)

ट्रॉफी वितरण समारोह में भाग लेने के लिए यूएफा अधिकारियों का होगा Corona टेस्ट

ट्रॉफी वितरण समारोह में भाग लेने के लिए यूएफा अधिकारियों का होगा Corona टेस्ट - Uefa officials to conduct Corona test to participate in trophy distribution ceremony
लिस्बन। यूरोपीय फुटबॉल महासंघों के संघ (यूएफा) के अध्यक्ष अलेक्जेंडर शेफरिन को चैंपियंस लीग के विजेता को खिताब ट्रॉफी सौपने के लिए कोविड-19 की जांच करनी होगी। 
 
यूएफा ने सोमवार को बताया, ‘शेफरिन और महासचिव थियोडोर थियोडोरिडिस का परीक्षण इस महीने यूरोप के तीन क्लब प्रतियोगिताओं के फाइनल से दो दिन पहले किया जाएगा ताकि वे पदक और ट्रॉफी सौंप सकें। 
 
कोरोनावायरस महामारी के दौरान इंग्लैंड में हुए एफए कप के फाइनल सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को खुद से अपना पदक उठाना पड़ा था। 
 
पुरुषों के फुटबॉल में चैंपियंस लीग का फाइनल पुर्तगाल के लिस्बन में 23 अगस्त को खेला जाएगा। इसके दो दिन पहले जर्मनी के कोलोन में यूरोपा लीग का फाइनल होगा। महिलाओं के चैंपियंस लीग का फाइनल स्पेन के बिलबाओ में 30 अगस्त को होगा। 
 
यूएफा ने कहा, ‘संबंधित संगठनों के अधिकारियों को शुरुआती मुकाबले से पहले और आवश्यकतानुसार स्थानीय नियमों के तहत नियमित अंतराल पर जांच की जाएगी।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
CSK के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की IPL में उतरने की बैचेनी बढ़ी