मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bengal Warriors becomes Pro Kabbaddi League Champion
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (21:57 IST)

PKL 2019 : रोमांचक फाइनल में दिल्ली का दिल तोड़कर बंगाल बना नया चैंपियन

PKL 2019 : रोमांचक फाइनल में दिल्ली का दिल तोड़कर बंगाल बना नया चैंपियन - Bengal Warriors becomes Pro Kabbaddi League Champion
अहमदाबाद। बंगाल वारियर्स ने एका एरेना के ट्रांसस्टेडिया में खेले गए रोमांचक फाइनल में दबंग दिल्ली को शनिवार को 39-34 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र का खिताब जीत लिया। चैंपियन बनी बंगाल की टीम को तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली जबकि उपविजेता दिल्ली को एक करोड़ 80 लाख रुपये से संतोष करना पड़ा।
 
बंगाल ने दिल्ली के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम किया। लीग दौर में बंगाल ने इस सत्र में दिल्ली के साथ 46वें मैच में 30-30 का टाई खेला था और फिर 115वें मैच में उसने दिल्ली को 42-33 से हराया था। बंगाल ने अब फाइनल में भी दिल्ली को शिकस्त दे दी।
 
दोनों टीमें आधे समय तक 17-17 से बराबर थीं। बंगाल के लिए मोहम्मद नबीबक्श ने सर्वाधिक 10 रेड अंक जुटाए जबकि दिल्ली की तरफ से स्टार रेडर नवीन कुमार ने 24 रेड में 18 अंक जुटाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
 
टूर्नामेंट में नवीन के 300 अंक : नवीन ने इस सत्र में 300 अंक भी पार किए लेकिन उनका यह कीर्तिमान साथियों से सहयोग न मिलने के कारण बेकार चला गया। दूसरी तरफ बंगाल के खिलाड़ी सुकेश हेगड़े ने अपने 100वें मैच को खिताब के साथ यादगार बनाया। हेगड़े ने आठ अंक भी जुटाए।
 
डिफेंस में बंगाल का पलड़ा भारी : बंगाल का डिफेंस ज्यादा मजबूत रहा और यही उसकी जीत और दिल्ली की हार का कारण बना। बंगाल ने रेड से 22 अंक जुटाए लेकिन डिफेंस से उसने 10 अंक बटोरे। दिल्ली ने रेड से 27 अंक जुटाए लेकिन डिफेंस से उसे मात्र तीन अंक मिले। इससे साबित होता है कि फाइनल में दिल्ली का डिफेंस कितना कमजोर साबित हुआ। बंगाल ने आलआउट से छह अंक भी निकाले।
ये भी पढ़ें
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की भविष्यवाणी