मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. UP warrior defeated Dabang Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (23:25 IST)

Pro Kabbadi League में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 50-33 से हराया

Pro Kabaddi League
ग्रेटर नोएडा। यूपी योद्धा ने ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को यहां दबंग दिल्ली को 50-33 से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। मोनू गोयत ने यूपी योद्धा की तरफ से 11 अंक बनाए। दिल्ली की टीम किसी भी समय यूपी को चुनौती पेश नहीं कर पाई।
गोयत ने शुरू से ही महत्वपूर्ण अंक जुटाए। यूपी योद्धा की टीम 6ठे मिनट में ही ऑल आउट हासिल करने में सफल रही जिससे उसने 5 अंक की बढ़त बनाई। इसके बाद भी यही कहानी जारी रही।
 
दिल्ली की तरफ से केवल मिराज शेख ही कुछ चुनौती पेश कर पाए। यूपी योद्धा की टीम मध्यांतर तक 22-12 से आगे थी। यूपी की टीम ने दूसरा ऑलआउट दूसरे हॉफ के दूसरे मिनट में हासिल किया। गोयत ने सुपर 10 बनाया।
ये भी पढ़ें
IndvsSA : विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने मनाई विजयादशमी, पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 230 रनों से हराया