शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Match No 120, Jaipur Pink Panthers, Bangalore Bulls
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (22:23 IST)

Pro Kabaddi League बेंगलुरु को हरा जयपुर ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा

Pro Kabaddi League बेंगलुरु को हरा जयपुर ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा - Pro Kabaddi League, Match No 120, Jaipur Pink Panthers, Bangalore Bulls
पंचकूला। जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को शुक्रवार को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन के मैच नंबर 120 में 41-34 से हराते हुए प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। 
 
जयपुर के लिए इस मैच में दीपक हुडा नहीं खेल रहे थे लेकिन दूसरे दीपक यानी दीपक नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स लिए जबकि विशाल ने हाई फ़ाइव पूरा किया। बेंगलुरु की ओर से एक बार फिर पवन सहरावत ने सुपर-10 करते हुए 14 रेड प्वाइंट्स लिए लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला पाए। 
 
प्रो कबड्डी इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की बेंगलुरु बुल्स पर ये 13 मैचों में 7वीं और इस सीजन में पहली जीत है। जयपुर पिंक पैंथर्स जीत के साथ अब 57 अंक लेकर नंबर-7 पर हैं, यानी प्ले-ऑफ की आखिरी जगह की लड़ाई अब जयपुर बनाम यूपी की हो गई है। बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ़ में पहुंचे हुए हैं, इसलिए उन्हें इस हार से कोई असर नहीं पड़ा है।
ये भी पढ़ें
Pro Kabaddi League में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगू टाइटंस को हराया