मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vivo Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (22:34 IST)

Vivo Pro Kabaddi League : पुनेरी पलटन को रौंदकर दिल्ली के दिल्ली दबंग सेमीफाइनल में

Vivo Pro Kabaddi League : पुनेरी पलटन को रौंदकर दिल्ली के दिल्ली दबंग सेमीफाइनल में - Vivo Pro Kabaddi League
पंचकूला। वीवो प्रो कबड्‍डी लीग के सातवें चरण दिल्ली दबंग की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रविवार को ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने पुनेरी पलटन को एकतरफा मुकाबले में 60-40 से शिकस्त दी।
 
इस जीत से अब तय हो गया है कि वह सीजन-7 में टॉप-2 में ही रहेंगे। दिल्ली की इस धमाकेदार जीत के हीरो एक बार फिर रहे नवीन एक्सप्रेस (19 रेड प्वाइंट्स), जिन्होंने लगातार 17वां सुपर-10 लगाया और सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट्स तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए। नवीन का साथ निभाया चंद्रन रंजीत (12 रेड प्वाइंट्स) और डिफेंस में हाई फाइव के साथ रविंदर पहल (6 टैकल प्वाइंट्स) ने।
 
पुनेरी पलटन की ओर से बालासाहेब जाधव ने हाई फाइव करते हुए 6 टैकल प्वाइंट्स लिए। इस सीजन में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर था, जबकि प्रो कबड्डी इतिहास में भी दिल्ली ने एक मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ 55 अंकों को पीछे छोड़ दिया। एक मैच में 100 अंक बने जो प्रो कबड्डी इतिहास का एक मैच में दूसरा सबसे हाई स्कोरिंग मैच रहा। रिकॉर्ड 101 अंकों का है।
 
प्रो कबड्डी इतिहास में दबंग दिल्ली की पुनेरी पलटन पर ये 16 मैचों में 7वीं और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने ये सुनिश्चित कर लिया कि वह टॉप-2 में ही रहेंगे यानी अब वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।
 
इस हार के साथ ही पुनेरी पलटन का प्ले-ऑफ में जाने का सपना खत्म हो गया और वह आधिकारिक तौर पर तमिल थलाइवाज के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।
पहले हाफ में ये साफ हो गया था कि क्यों सीजन की सबसे दबंग टीम है दबंग दिल्ली। दिल्ली ने सबसे पहले 7वें मिनट में पुनेरी पलटन को ऑलआउट करते हुए 12-4 की बढ़त बना ली थी। 
 
ये तो बस ट्रेलर था क्योंकि अगले 6 मिनटों में एक बार फिर नवीन एक्सप्रेस पर सवार दबंग दिल्ली ने पुनेरी को ऑलआउट कर दिया था और 13वें मिनट में ही दिल्ली 24-10 से आगे हो गई थी। इस फासले को हाफ टाइम तक दिल्ली ने और आगे बढ़ाते हुए 30-16 पर खत्म किया।
 
पहला हाफ पूरी तरह से नवीन कुमार के नाम रहा, जिन्होंने लगातार 17वां सुपर-10 लेते हुए अपने ही रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया और साथ ही साथ प्रो कबड्डी इतिहास में सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए। नवीन ने 41 मैचों में 400 रेड प्वाइंट्स लिया जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड मनिंदर सिंह के नाम था, जिन्होंने 46 मैचों में इस आंकड़े को छुआ था, साथ ही साथ तीसरे नंबर पर हैं 47 मैचों के साथ रोहित कुमार।
 
दूसरे हाफ में भी दिल्ली की दंबगई जारी थी और रेडिंग से लेकर डिफेंस तक में दिल्ली का कमाल जारी था। नवीन एक्सप्रेस के साथ साथ चंद्रन रंजीत ने भी अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था और डिफेंस में रविंदर पहल भी शबाब पर थे। रविंदर ने सीजन का तीसरा और करियर का अपना 23वां हाई फाइव पूरा कर लिया था। 
 
34वें मिनट में दिल्ली ने पुनेरी को चौथी बार ऑलआउट करते हुए सबसे बड़ी जीत की ओर जा रहे थे। आखिरी 5 मिनटों का जब खेल बचा था तो दिल्ली 54-29 से आगे थी और इस सीजन का ये किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर हो चुका था, जिसे दिल्ली ने आगे बढ़ाते हुए 60 के भी आगे पहुंचा दिया और व्हिसल बजते ही दिल्ली ने मुकाबला 40 अंकों के बड़े अंतर से जीत लिया।
ये भी पढ़ें
मप्र हनी ट्रैप मामला : वीडियो बनाने के लिए लिपिस्टिक कवर एवं चश्मे में लगे रहते थे खुफिया कैमरे