मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi, Kabaddi League, 7th Season
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (17:28 IST)

Pro Kabaddi लीग टूर्नामेंट को इस साल के 7वें सीजन में अपना नया चैंपियन मिलेगा

Pro Kabaddi लीग टूर्नामेंट को इस साल के 7वें सीजन में अपना नया चैंपियन मिलेगा - Pro Kabaddi, Kabaddi League, 7th Season
अहमदाबाद। अहमदाबाद के एका एरेना के ट्रांसस्टेडिया में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के सेमीफाइनल मुकाबलों में दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स ने जीत हासिल कर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। 
 
दिल्ली ने सेमीफाइनल में गत विजेता बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से और बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 37-35 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली जो 19 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 
टूर्नामेंट के पिछले छह संस्करणों में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2014 में पहली बार खिताब जीता जबकि यू मुम्बा की टीम 2015 में दूसरी चैंपियन बनी।

पटना पाइरेट्स ने 2016 में दो बार हुई लीग में खिताब जीता और फिर 2017 में भी खिताब जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी की। बेंगलुरु बुल्स ने 2018 में खिताब जीता। 
ये भी पढ़ें
Delhi Half Marathon में 40 हजार प्रतिभागियों के लिए तैयारियां पूरी हुईं