शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 7th season of Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (10:47 IST)

Pro Kabaddi League 7th Season : हरियाणा को हराकर यू-मुम्बा सेमीफाइनल में

Pro Kabaddi League 7th Season : हरियाणा को हराकर यू-मुम्बा सेमीफाइनल में - 7th season of Pro Kabaddi League
अहमदाबाद। विकास कंडोला के सुपर टेन के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स टीम को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 7वें सीजन में सोमवार को यहां ट्रांसस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन के एलिमिनेटर-2 में यू मुम्बा के हाथों 38-46 से हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ यू मुम्बा ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वॉरियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस 7वें सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका 1 मैच टाई रहा।
 
प्रशांत कुमार राय ने मैच के पहले मिनट में ही सुपर रेड लगाकर हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई। यू मुम्बा ने हालांकि अगले मिनट में ही रेड प्वॉइंटस लेकर स्कोर 4-4 से बराबरी कर दिया। इसके बाद मैच के चौथे मिनट में विनय ने शानदार रेड के जरिए फिर से हरियाणा को बढ़त दिला दी। विनय और विकास ने कई सफल रेड लगाकर हरियाणा की बढ़त को कायम रखा।
यू मुम्बा ने हालांकि पहले हॉफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही कुछ अहम रेड के जरिए 4 अंक बटोर लिए। स्टीलर्स ने मुकाबले में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की। लेकिन यू मुम्बा ने पहले हॉफ की समाप्ति से कुछ सेकंड पहले ही हरियाणा को ऑलआउट कर 22-15 से पहला हॉफ अपने नाम कर लिया।
 
दूसरे हॉफ में कंडोला ने कुछ शानदार रेड लगाए। लेकिन यू मुम्बा ने अपनी बढत को कायम रखा। 31वें मिनट में कप्तान धर्मराज चेरालथन के आउट होने के कारण हरियाणा की स्थिति कमजोर हो गई। इसके बाद प्रशांत ने कुछ अच्छे रेड लगाए, लेकिन मुम्बा की बढ़त कायम थी और हरियाणा की टीम मुम्बा की बराबरी नहीं कर सकी। यू मुम्बा ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रो कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले भी ट्रांसस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में ही बुधवार को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
World Cup में ऐसा क्या हुआ कि ICC को बदलना पड़ा सुपर ओवर नियम