शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Gujarat Fortunegiants
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (00:32 IST)

Pro Kabaddi League में गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स ने तेलुगू टाइटन्स को हराया

Pro Kabaddi League में गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स ने तेलुगू टाइटन्स को हराया - Pro Kabaddi League, Gujarat Fortunegiants
ग्रेटर नोएडा। गुजरात फोर्च्यूनजाइंट्स ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के 7वें सत्र के मैच में तेलुगू टाइटन्स को 48-38 से शिकस्त दी।
 
गुजरात की टीम के लिए सोनू ने 17 रेड अंक (पीकेएल इतिहास में गुजरात का सर्वश्रेष्ठ रेड प्रदर्शन) हासिल किए जिससे 6ठे सत्र की उप विजेता टीम ने अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त किया। 
 
हालांकि दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। लेकिन दोनों टीमों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया और तेलुगू टाइटन्स ने पहले हॉफ तक 21-13 से बढ़त बनायी हुई थी। लेकिन सोनू के प्रदर्शन से गुजरात ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने लखनऊ में ढूंढा आशियाना